गोपालगंज। सोमवार को कोविड 19 आपदा राहत प्रबंधन की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की। डीएम ने जिले में आनेवाले दिनों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित प्रखंडों, पंचायतों व गांवों को कोरोना टीकाकरण में मुख्य प्राथमिकता पर रखा जाए। सबसे पहले उक्त क्षेत्रों के सभी लोगों को कोरोना टीका का पहला व दूसरा डोज अनिवार्य रूप से दिलाने का निर्देश दिया गया। जिससे कि बाढ़ के समय ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण का सामना नहीं करना पड़े। यह भी निर्देश दिया गया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को छोड़कर अन्य सभी विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कोविड से बचाव करार्य में प्रतिनियुक्त कर उनसे आवश्यक सहयोग लें। टीकाकरण कार्य में शिक्षकों, विकास मित्रों, आवास सहयाकों व पर्यवेक्षकों, डीलर, आशा, एएनएम व जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के प्रति जागरूक करें।
--------------
प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने दी जानकारी
कोविड 19 आपदा राहत प्रबंधन की समीक्षा बैठक में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों ने संक्रमण से संबंधित जानकारी दी। जिसमें संक्रमित मरीजों, एक्टिस केसों, कोरोना टीकाकरण व कंटेनमेंट जोन की जानकारी दी गयी। समीक्षा में पाया गया कि बैकुंठपुर में मेडिकल टीम नहीं है। निर्देश दिया गया कि बीडीओ व एमओआईसी से समन्वय बनाकर मेडिकल टीम बनवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा निर्देश दिया गया कि सभी विभागों के जितने सरकारी कर्मी हैं वे वैक्सीनेशन के लिए 48 घंटे के अंदर निबंधन कराना सुनिश्चित करें। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि पटना से डाटाबेस मंगाना सुनिश्चित करें। जिससे कि यह स्पष्ट हो सके कि किस पदाधिकारी व कर्मी द्वारा टीका का पहला व दूसरा डोज लिया जा चुका है।