गोपालगंज। कोविड संक्रमण में चल रहे लॉकडाउन को ध्यान रखते हुए बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए कुछ अलग सुविधा की शुरुआत की है। जिसमें उपभोक्ता स्वयं अपना बिजली तैयार कर सकते हैं। लॉकडाउन व कई स्थानों पर कंटेनमेंट जोन होने की स्थिति में मीटर रीडर के लिए सभी उपभोक्ताओं के परिसर तक जाकर स्पॉट बिलिंग करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बना हुआ है। वहीं कुछ उपभोक्ता संक्रमण के डर से मीटर रीडर को परिसर में जाने से मना कर रहे है। ऐसे में बिजली कंपनी की तरफ से यह सुविधा शुरू की जा रही है। बिजली कंपनी के ऑफिसियल सुविधा एप पर यह सेवा मिलेगी। जिसको एंड्रायड फोन के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अथवा पहले से सुविधा एप इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को उसे अपडेट करना होगा। बताया गया कि पिछले निर्गत बिल के 35 दिनों के बाद इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। वहीं वैकल्पिक रूप से, अंतिम बिल भुगतान देय तिथि के 20 दिनों के बाद इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा। यहां बता दें कि यह सुविधा स्मार्ट मीटर, नेट मीटर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है। वहीं बिल बनने के बाद सुविधा एप से ही भुगतान भी किया जा सकता है। जिस पर कंपनी की तरफ से अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।