गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नगर थाने के चैनपट्टी गांव में युवक की हत्या के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया गया है कि मृतक के भाई प्रथम राज सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थाने की पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में जो प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसमें अज्ञात बदमाशों पर हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया गया है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम अब मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है। मालूम हो कि शहर के सरेया वार्ड नंबर 13 मोहल्ले के अनिल कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की हत्या कर बदमाशों ने शव को नगर थाने के चैनपट्टी गांव के समीप एनच किनारे फेंक दिया था। मामले में पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया था। इसके बाद मामले की तफ्तीश में जुट गई थी। घटना के दूसरे दिन भी कारणों का पता नहीं चल सका है।