कटेया। एक संवाददाता ।प्रखंड में एक साथ 25 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हेँ। शनिवार की शाम आयी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के अनुसार उक्त मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों में रसौती में 8, मेला धरहरा में 4, बगही बाजार में 3, जयसौली में 2 एवं कटेया,खुरहुरिया,पटखौली,रैपुरा, अमवा एवं सोहनरिया में एक- एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। जिससे प्रखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 121 तक पहुंच गई है। इसके बावजूद भी शादी -विवाह से लेकर हाट -बाजारों में बेतहाशा भीड़ देखी जा रही है।