गोपालगंज। हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में रविवार को हुई कोरोना जांच में कुल 365 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। ये मरीज पटना में हुई आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा रविवार की देर शाम जारी रिपोर्ट में उक्त मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इनमें पुलिस पदाधिकारी, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मी, व्यवसायी, शिक्षक, छात्र व अन्य वर्ग के लोग शामिल हैं। जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना सिम्टम्स वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। गंभीर मरीजों को सरकारी आइसोलेशन सेंटरों या कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।