भोरे। एक संवाददाता।स्थानीय थाने के रामपुर चकरवां गांव में चोरों ने एक महिला को चाकू मारकर घायल करते हुए उसके घर से पांच हजार रुपए नगद सहित एक लाख रुपए के गहने और कपड़ों की चोरी कर ली। घायल महिला का इलाज रेफरल अस्पताल भोरे में चल रहा है। बताया जाता है कि रामपुर चकरवां गांव के कन्हैया मिश्र के घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। इसी बीच करीब 12 बजे रात में आधा दर्जन अपराधी पीछे का दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गए और पांच हजार रूपए नकद, कपड़ा और 80 हजार रुपए के गहनों की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद चोर वापस लौट रहे थे। इसी बीच उनकी पत्नी गीता देवी की नींद खुल गयी वे शोर मचाने लगीं।शोर मचाता देख चोरों ने उन्हें चाकू मार दिया और आराम से सामान लेकर फरार हो गये। घायल महिला को तत्काल ही इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भोरे लाया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
--------------------------------