कटेया। स्थानीय थाने के मोहनपुर गांव में बहन की शादी की तैयारी में लगे भाई की करंट लगने से मौत हो गई । पल भर में शादी की खुशियां गम में बदल गयीं। बताया जाता है कि शुक्रवार को कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सच्चिदानंद भगत की लड़की की शादी थी। बारात दरवाजे पर पहुंच रही थी। भाई सहाजन भगत बरात में आए मेहमानों की स्वागत की तैयारी में लगा हुआ था। सजावट के लिए लगाए गए डेकोरेशन में करंट नहीं आ रहा था। डेकोरेशन में बिजली की सप्लाई करने के दौरान ही वह करंट की चपेट में आ गया । स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गयी। इस दौरान गांव में बहन की जल्दी- जल्दी शादी की रस्म पूरी कर उसे डोली पर बिठाकर विदा कर दिया गया। बहन की विदाई होने के कुछ ही देर बाद परिजनों को सूचना दी गयी कि उसकी मौत हो गई है। उसे देवरिया सदर अस्पताल से घर लाया गया। इस घटना से पूरा गांव गमगीन है।