गोपालगंज। नगर थाने के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच किनारे आरओ मैकेनिक की हत्या कर बदमाशों ने शव को फेंक दिया। मृतक शहर के सरेया वार्ड नंबर 13 मोहल्ले के बाबू लाल सिंह का पुत्र अनिल कुमार उर्फ गुड्डू सिंह था। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। घटना के बाद से पुलिस की जांच में भी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह करीब छह बजे चैनपट्टी गांव के लोग एनएच किनारे टहल रहे थे। इस दौरान लोगों की नजर एनएच किनारे पड़े शव पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने शव पड़े होने की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद नगर थाने के सब इंस्पेक्टर एचएन राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। फिर हत्या के मामले की जांच करने के लिए नगर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार व सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक के सिर पर हथौड़े जैसे वजनदार हथियार से हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया है।
------------------------------