गोपालगंज। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अब जमीन, स्ट्रेचर, ड्रेसिंग टेबल, सीढ़ी, अलमीरा व पायदान पर इलाज कराने की विवशता खत्म होगी। मरीजों को बेड पर सुलाकर इलाज हो इसके लिए एक अस्थायी इमरजेंसी वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। इमरजेंसी वार्ड में स्थित 30 बेड जब मरीजों से भर जाएगा तो बाकि आने वाले मरीजों का इलाज इमरजेंसी वार्ड के सामने खाली परिसर में बनाए जा रहे अस्थायी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की बदइंतजामी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत आकर अस्थायी इमरजेंसी वार्ड बनवाने का निर्णय लिया। ताकि मरीजों को जमीन पर लेट इलाज कराने से छुटकारा मिले। सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के सामने अस्थायी रूप से एक वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। यहां आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए अस्पताल प्रशासन कई कदम भी उठा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों सांस लेने में दिक्कत होने पर काफी संख्या में मरीज इमरजेंसी वार्ड में पहुंच रहे हैं। ऐसे में बेड की दिक्कत हो जा रही थी। बेड की कमी को दूर करने के लिए एक वार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। जहां मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा।
------------------------------
डॉक्टर व कर्मी रहेंगे मुस्तैद
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के सामने बन रहा वार्ड रविवार से शुरू कर दिया जाएगा। सदर अस्पताल में आने वाले मरजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। वार्ड में मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर व कर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है।