गोपालगंज। कोरोना से सिविल कोर्ट गोपालगंज के एक और वकील की शनिवार की सुबह मौत हो गई। मृत वकील सुरेंद्र यादव थे। वे कुछ दिन तक एपीपी भी रहे थे। उनकी मौत सदर अस्पताल गोपालगंज में इलाज के दौरान हुई। बताया जाता है कि वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित थे। उनका इलाज सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रहा था। इसी दौरान शनिवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। मालूम हो कि इससे पूर्व दो और वकीलों की कोरोना से मौत हो चुकी है। पहले अनवारूल हक और दिलीप सहाय की मौत हो चुकी है। अब सुरेंद्र यादव की तीसरी मौत हुई है।