कोरोना ने पिछले 24 घंटे में आरटीपीएस कार्यालय के कार्यपालक सहायक सहित तीन लोगों की जान ले ली । इसके साथ ही प्रखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई है। बताया जाता है कि आरटीपीएस के कार्यपालक सहायक सीवान निवासी विजय ठाकुर, प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय में कार्यपालक सहायक के रूप में पदस्थापित थे। करीब दो सप्ताह पहले हुई जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर हथुआ में भर्ती कराया गया था। बाद में वे सीवान चले गये थे। शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर पीएमसीएच जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।उनकी मौत की खबर मिलते ही प्रखंड कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। बीडीओ संजय कुमार राय और सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के मोतीपुर गांव के एक पुरुष और भदवही की एक महिला की मौत भी कोरोना के कारण हो गई। बताया जा रहा है कि मोतीपुर का मरीज एक सप्ताह पहले पॉजिटिव हुआ था। उनका इलाज हथुआ कोविड केयर सेंटर में चल रहा था। इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं भदवही गांव की महिला होम आइशोलेशन में रह रही थी। हालत बिगड़ने पर उसको हथुआ ले जाया रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।