करंट लगने से युवक समेत दो लोगों की मौत

करंट लगने से युवक समेत दो लोगों की मौत

अवतार नगर मे बिजली करंट लगने से 32 वर्षीय युवक की मौत
एक संवाददाता
डोरीगंज/गड़खा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में करंट की चपेट में आने व नदी किनारे शौच करने के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी। अवतार नगर थाना क्षेत्र के सखनौली गांव में करंट लगने से 32 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया । मृतक अवतार नगर थाना क्षेत्र के सखनौली निवासी चित्रकूट सिंह का 32 वर्षीय पुत्र नवजोत सिंह है। मिली जानकारी के अनुसार अवतार नगर थाना क्षेत्र के सखनौली गांव निवासी 32 वर्षीय युवक नवजोत सिंह खेत की तरफ घूमने के लिए गए थे तभी वहां पहले से एक बिजली का तार गिरा हुआ था जिसकी चपेटे में आ गये। वहां गिरे देख कुछ लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद लोग आन फानन में लेकर दिघवारा हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना पर अवतार नगर थाना के एस आई बिजेंद्र कुमार मंडल दिघवारा अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने अवतार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नदी किनारे शौच करने गए व्यक्ति की मौत से कोहराम
गड़खा बाजार के रेवा रोड स्थित पुल के पास नदी किनारे शौच करने गए व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय रामनाथ राम गड़खा थाना क्षेत्र के मरीचा गांव का रहने वाला था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। उसकी अचानक हुई मौत से हर कोई सकते में था। हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। व्यक्ति की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। रामनाथ घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। पूर्व उप प्रमुख धर्मेंद्र राय ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना और आर्थिक सहायता प्रदान की।

अन्य समाचार