सदर अस्पताल पहुंचे डीएम, व्यवस्था में सुधार को दिया निर्देश

समस्तीपुर। जिलाधिकारी शशाक शुभंकर ने बुधवार की संध्या सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम ने अस्पताल में कोविड वार्ड के बारे में जानकारी ली। साथ ही कंट्रोल रूम पहुंच कर व्यवस्था के बारे जानकारी ली। अस्पताल की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई निर्देश दिए। डीएम ने बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, औषधि एवं उपकरण साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन पर विशेष जोर दिया। विदित हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। कोविड-केयर सेंटर एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में चिकित्सकों एवं कíमयों की तैनाती कर दी गई है। पॉजिटिव मरीजों को 24 घटे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इनकी प्रतिनियुक्ति की गई है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डॉक्टर हेमंत कुमार सिंह, डॉ. नागमणि राज, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद आदि उपस्थित रहे।


नियंत्रण कक्ष कोषाग की समीक्षा :
जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष कोषाग की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष कोषाग की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सिविल सर्जन से संपर्क स्थापित कर डीसीएचसी प्रभारी के मोबाइल नंबर की सूची एवं डाटा प्राप्त करें साथ ही सभी एसडीओ को निर्देश दिया गया कि सिविल सर्जन सभी वरीय पदाधिकारी का मोबाइल नंबर डीसीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एंबुलेंस वाहन, क्यूएमआरटी वाहन के ड्राइवर का मोबाइल नंबर प्राप्त कर लें। यदि फोन पर कोरोना पॉजिटिव मरीज का कॉल आता है तो उन्हें बतलाना है उन्हे कहा भर्ती होना है, कोविड केयर सेंटर का नाम और पता ताकि उन मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं समुचित रूप से उपलब्ध हो सके।डीसीएचसी में बेड की उपलब्धता के संबंध में फोन के माध्यम से उन्हें बतलाए की मरीज को किस डीसीएचसी में भर्ती किया जाना है। मास्क वितरण एवं एंबुलेंस कोषाग के कार्यो की समीक्षा : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19, मास्क वितरण, एंबुलेंस मॉनिटरिंग एवं सभी डीसीएचसी प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक वीसी कक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मास्क वितरण एवं एंबुलेंस कोषाग के कार्यो की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसीएचसी के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोरोना मरीजों का इलाज प्रोटोकॉल के अनुसार से करें एवं डीसीएचसी में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों एवं कíमयों के ड्यूटी में बदलाव का अद्यतन प्रतिवेदन प्रतिदिन संबंधित पदाधिकारी को दें। सभी डॉक्टर, पारा मेडिकल, स्वास्थ्य कर्मी, प्रतिनियुक्ति पुलिस बल अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे, जाच के क्रम में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी के विरुद्ध आपदा अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल के लिए एक टीम बनाने का निर्देश दिया गया साथ ही बेड, ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था तैयार करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि टीकाकरण के कार्यो में गति लाए और लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जीविका, जिला उद्योग के मास्क निर्माता समूहों से मास्क आपूíत करने हेतु आज ही आदेश कर दे एवं पंचायत, वार्ड वार गठित कíमयों के द्वारा मास्क का वितरण करना प्रारंभ करें। मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उत्पाद अधीक्षक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एंबुलेंस कोषाग के प्रभारी पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, सिविल सर्जन, डीपीएम, डीआईओ समस्तीपुर, डीसीएचसी के सभी चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार