कोरोना के कारण नहीं मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, सुंदर कांड का पाठ स्थगित

लखीसराय। मंगलवार को हनुमान जयंती है। इसे लेकर हर मंदिर में जन्मोत्सव मनाने की परंपरा रही है। प्रखंड की सलेमपुर पश्चिमी पंचायत के हनुमान मंदिर में इस अवसर पर आयोजित रामचरित मानस का सुंदरकांड पाठ कोरोना को लेकर स्थगित कर दिया गया है। इसकी जानकारी ठाकुरबाड़ी के पुजारी सुखदेव दास ने बताया कि सलेमपुर गांव के बड़की ठाकुरबाड़ी अवस्थित हनुमान जी की महिमा क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यहां प्रत्येक दिन रामचरित मानस का पाठ किया जाता है। साथ ही भगवान से संबंधित सभी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता आ रहा है। इसी को लेकर मंगलवार एवं शनिवार को ग्रामीणों द्वारा हनुमान मंदिर में हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम मनाया जाता है। सुंदर कांड का पाठ भी किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीज को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन का पालन करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव नहीं मनाया जाएगा। मास्क जांच में 19 व्यक्ति से जुर्माना

वीरुपुर टिल्हा गाछी के समीप से युवक से बाइक छीनी यह भी पढ़ें
बड़हिया नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों ने सोमवार को स्थानीय बाजार में सघन मास्क जांच अभियान चलाया। इस दौरान बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लगभग 19 लोगों से जुर्माना वसूला गया। नपं कर्मियों ने सब्जी मंडी से 10 दुकानदार एवं ग्राहक तथा नौ बाइक सवार एवं अन्य वाहन चालकों से 50 रुपये दर से जुर्माना वसूला एवं उन सबको मास्क दिया। इस मौके पर वार्ड पार्षद अमित कुमार, मनीष कुमार, शिवशंकर, मृत्युंजय कुमार, शंकर कुमार, एसआइ रविद्र कुमार यादव सहित पुलिस बल मौजूद थे।
---
पूर्व शिक्षक कृष्णनंदन प्रसाद का निधन, शोक
बड़हिया प्रखंड की डुमरी पंचायत अंतर्गत पारनपर निवासी पूर्व शिक्षक कृष्णनंदन प्रसाद (66) का निधन इलाज के दौरान रविवार को भागलपुर के निजी अस्पताल में हो गया। उनका पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक आवास डुमरी लाया गया। उनका अंतिम संस्कार मरांची गंगा घाट पर किया गया। कृष्णनंदन प्रसाद अपने कोरोना संक्रमित छोटे पुत्र को देखने चार दिन पूर्व भागलपुर गए थे। वहां वे खुद गंभीर रूप से बीमार हो गए। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार