कोरोना को हराकर 88 लोगों ने जीती जिदगी, 101 मिले नए संक्रमित

लखीसराय। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए लोग सतर्कता और नियमों का पालन करते हुए कोरोना को मात दे रहे हैं। रविवार को जिले में होम आइसोलेट रहे 88 संक्रमित लोग ठीक हुए जिसे स्वास्थ्य विभाग ने डिस्चार्ज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार की शाम 130 नए संक्रमित मरीजों की बुलेटिन जारी की है। इसमें 46 लोग शनिवार को ही संक्रमित हुए थे। शेष बचे 84 संक्रमित के अलावे रविवार को पीएचसी लखीसराय और पीएचसी रामगढ़ चौक में कोरोना जांच के दौरान नौ-नौ कोरोना के नए मरीज मिले। कुल नए संक्रमित मरीजों की संख्या 101 हुई। जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 982 पहुंच गई है। 955 लोग अभी होम आइसोलेट है। नौ गंभीर मरीज सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। जिले में अबतक 172 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है। रविवार को मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों में नगर परिषद लखीसराय के विभिन्न मोहल्लों में 70 से अधिक लोग शामिल हैं। इसके अलावे बड़हिया, हलसी, रामगढ़ चौक, सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। रविवार को कोरोना जांच कराने वालों की रफ्तार काफी धीमा रही। पीएचसी लखीसराय के हेल्थ मैनेजर निशांत राज ने बताया कि कोरोना टीका लेने आए 80 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें कोरोना के नौ नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार कुशवाहा ने बताया कि रविवार को 71 लोगों की आरटीपीसीआर, 71 लोगों की एंटीजन जांच की गई। इसमें एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिले। पीएचसी रामगढ़ चौक के प्रभारी डॉ. कंचन ने बताया कि 23 लोगों का आरटीपीसीआर, 11 लोगों का ट्रूनेट और 19 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार