संवाद सूत्र, कोचस: पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ भारत सरकार द्वारा संचालित एक कदम स्वच्छ एवं हरित उर्जा की ओर कार्यक्रम के तहत आयोजित सक्षम राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2020-21 में स्थानीय नगर पंचायत स्थित विद्यालयों के कई प्रतिभागी बच्चों ने अपनी अद्भुत कला एवं हुनर का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में बीआरपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पेंटिग, निबंध तथा क्विज के माध्यम से नगर पंचायत के कई बच्चों ने हिस्सा लिया था। विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी सफल प्रतिभागियों की सूची जारी की गई, जिसमें नगर के सैंडबॉक्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा खुशबू कुमारी कक्षा दस पेंटिग तथा निबंध, ज्ञानविका कुमारी कक्षा नौ पेंटिग एवं रिचा कुमारी कक्षा नौ पेंटिग तथा निबंध में विभिन्न श्रेणी में सफल रही। खुशबू ने अपनी पेंटिग में भगवान शिव को बहुत ही कलात्मक अंदाज में चित्रित किया है। जिसका संदेश है कि समुद्र मंथन के दौरान पृथ्वी की रक्षा के लिए भगवान शिव ने विषपान कर लिया था। अब पुन: प्रदूषण से उत्पन्न विष स्वयं हमें ग्रहण करना पड़ेगा या हरित ऊर्जा का उपयोग कर इस विषम परस्थिति से बचना होगा। वहीं ज्ञानविका की पेंटिग धरती माता की वेदना को प्रदर्शित करता है तथा उनके अनुरूप हरित ऊर्जा को अपने जीवनशैली में समाहित करने का संदेश देता है। शिक्षकों के निर्देशन में बच्चे ''''हरित ऊर्जायाम् शरणम् गच्छामि'''' अर्थात् हम हरित के शरण में चलते हैं प्रसंग पर निर्धारित कलाकृतियों के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लिए थे। बीआरपी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का लक्ष्य अधिक से अधिक बच्चों तथा लोगों को प्राकृतिक संसाधन संरक्षण के बारे में जागरूक करना है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि सक्षम राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2021 के निबंध ,पेंटिग एवं क्विज में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले 20 छात्रों को दस हजार एवं प्रत्येक राज्य से 50 चयनित छात्रों को प्रत्येक विधा में 2000 रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने सैंडबॉक्स इंटरनेशनल स्कूल के सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने की प्रेरणा दी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप