लखीसराय। मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के वंशीपुर चांयटोला निवासी सातो महतो के पुत्र सुमन महतो उर्फ सोना चार दिन पहले शनिवार को दियारा इलाके से घास काटने के दौरान अचानक लापता हो गया। स्वजनों ने अपहरण कर हत्या की आशंका को लेकर मुंगेर जिले के मुफसिल थाना में गांव के ही दो लोगों को नामजद करते हुए आठ के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस जहां गुत्थी सुलझाने में लगी थी वहीं सुमन कुमार सोमवार की देर शाम अचानक प्रकट हो गया। मुफसिल पुलिस ने उसे अपने कब्जे में कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में युवक की बनावटी कहानी से पुलिस इतना समझ सकी कि उसने अपने भाई के साथ मिलकर लापता होने की एवं गांव के ही पड़ोसी लोहा सिंह एवं इनके पुत्र बटेश्वर महतो को फंसाने की साजिश रची थी। ऐसा उसने पूर्व के विवाद के कारण किया। पुरानी रंजिश में सिर्फ बदला लेने के उद्देश्य उसने लापता होने से लेकर अपहरण व हत्या की आशंका वाली अफवाह उड़ाई। ज्ञात हो कि सुजीत कुमार ने खुद को चश्मदीद गवाह बताते हुए कहा था कि उसका भाई सुमन महतो का अपहरण पड़ोसी लोहा सिंह ने अपने पुत्र बटेश्वर महतो सहित आठ अज्ञात अपराधियों के साथ मिलकर बंदूक के बल पर गले में गमछा लगाकर कर लिया। आशंका है कि उक्त लोगों ने उसकी हत्या कर दी है। इसके बाद मुंगेर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई थी और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचकर जांच की थी। इधर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सुमन ने पहले भी जहर खाने एवं मरने का झूठा नाटक कर अपने स्वजनों को परेशान किया था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप