लखीसराय। शिक्षा विभाग ने व्यापक पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का स्थानांतरण किया है। लखीसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित कई बीईओ का भी स्थानांतरण किया गया है। कई नए बीईओ की पोस्टिग भी की गई है। शिक्षा विभाग ने राज्य भर में 28 जून 2019 को व्यापक पैमाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का स्थानांतरण किया था। इस आदेश को चुनौती देते हुए कई लोगों ने पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। करीब डेढ़ साल बाद पटना हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए विभाग के स्थानांतरण आदेश को गलत ठहराया। इसके आलोक में शिक्षा विभाग ने पुन: सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उसी जगह पर पदस्थापन किया है जहां से उनका स्थानांतरण किया गया था।
जारी अधिसूचना के अनुसार चानन प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. अवधेश ठाकुर को सिवान जिला के राजकीय बुनियादी विद्यालय पलटूहाटा का प्रधानाध्यापक बनाया गया है। जबकि सूर्यगढ़ा प्रखंड के बीईओ कुमारी परिणीता को सारण जिला के बनासोही राजकीय बुनियादी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बनाया गया है। हलसी प्रखंड के बीईओ प्रफुल्ल कुमार को गया जिले के शेरघाटी, रामगढ़ चौक प्रखंड के बीईओ आनंद मोहन चौधरी को मधुबनी जिला के राजकीय बुनियादी विद्यालय में स्थानांतरण किया गया है। कटिहार के बीईओ सुधीर कुमार को राजकीय बुनियादी विद्यालय किरणपुर का नया प्रधानाध्यापक बनाया गया है। जबकि राजकीय बुनियादी विद्यालय खुटहाडीह के प्रधानाध्यापक बिदेश्वर साह को जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। कटिहार जिले के ही बीईओ राजकुमार झा को राजकीय बुनियादी विद्यालय वीरुपुर का प्रधानाध्यापक बनाया गया है। रोहतास जिले के राजकीय बुनियादी विद्यालय करझाई के प्रधानाध्यापक मु. नसीम अख्तर को रामगढ़ चौक प्रखंड का नया बीईओ बनाया गया है। पश्चिमी चंपारण जिले के राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेखा शर्मा को हलसी प्रखंड का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप