गिट्टी से भरा हाईवा की जांच में मिली 250 कार्टन विदेशी शराब

लखीसराय । शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान बुधवार को कबैया थाना पुलिस ने बाइपास रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड के नजदीक से एक गिट्टी लोड हाईवा से काफी मात्रा में झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने हाईवा के चालक सहित तीन तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। उधर उत्पाद विभाग की टीम ने बाइपास रोड स्थित बीएड कॉलेज के पास से एक झारखंड नंबर का कार बरामद किया। इसमें आठ कार्टन विदेशी शराब मिली। पुलिस ने कार के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कबैया पुलिस द्वारा गिट्टी लोड हाइवा में शराब की बड़ी ़खेप पकड़े जाने हाइवा को पुलिस बस स्टैंड ले आई। जहां पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार की देखरेख में शराब के कार्टन को उतार कर ट्रैक्टर से कबैया थाना लाया गया। बरामद हाईवा पर गिट्टी के अंदर विदेशी शराब का कार्टन भरा हुआ था। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि झारखंड के गिरिडीह से गिट्टी लोड हाईवा पर विदेशी शराब की खेफ के आने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर कबैया थानाध्यक्ष एवं डीआइओ की टीम ने बाइपास रोड में जब गिट्टी लोड हाइवा को रोककर जांच की तो उसमें गिट्टी के नीचे विदेशी शराब भरा कार्टन भरा हुआ था। एसपी ने बताया कि जब्त हाइवा से 250 कार्टन झारखंड निर्मित विदेशी शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब कुल 2,250 लीटर है जिसका बाजार मूल्य करीब 35 लाख है। एसपी ने बताया कि झारखंड से शराब कहां जा रही थी। हाईवा किसका था। इस संबंध गिरफ्तार तीनों तस्कर से पूछताछ की जा रही है। उधर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व ने उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बाइपास रोड स्थित बीएड कॉलेज के पास झारखंड नंबर की एक संदिग्ध कार को रोककर जब जांच की तो कार के अंदर बने तहखाना से आठ कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। कार के साथ शराब तस्कर रांची के शिवाजी नगर बडगाय निवासी अमन पासवान और बूटी मोड़ रांची के सुंदर हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों तस्कर ने बताया कि रांची से शराब लेकर बेगूसराय डिलीवरी करने जा रहा था।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार