डॉग स्क्वॉयड की टीम ने शराब की खोज में की छापेमारी

सूर्यगढ़ा (लखीसराय) । होली के पूर्व जहां शराब का भंडारण तेज है वहीं पुलिस भी इसे पकड़ने में सक्रिय है। तस्कर फिलहाल बाहर से शराब लाकर भंडारण कर रहा है ताकि होली में इसकी कमी न रहे। चूंकि होली के निकट आते ही पुलिस की सक्रियता और बढ़ जाएगी। इस कारण तस्कर अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने तस्करों को पकड़ने एवं शराब भंडारण वाले क्षेत्र की खोज के लिए डॉग स्क्वॉयड की टीम के साथ कई जगहों पर छापमारी की। दो दिन पूर्व रामपुर गांव के मुसहरी के समीप 13 कार्टून अंग्रेजी शराब डिलीवरी से पहले पुलिस ने जब्त करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया था। इसमें बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय पूरवारी टोला निवासी दिनेश सिंह के पुत्र नीरज कुमार तथा पहाड़पुर निवासी रामजनम सिंह के पुत्र होमी कुमार उर्फ मन्ना था। थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने डॉग स्क्वॉयड की टीम के साथ थाना क्षेत्र के निस्ता, खेमतरणी स्थान, ब्लॉक के पीछे सहित आस पास के गांव बहियार आदि जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान 29 मार्च तक जारी रहेगा। मुस्तफापुर में हवन पूर्णाहुति के साथ शतचंडी यज्ञ का समापन


सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : सूर्यगढ़ा प्रखंड की टोरलपुर पंचायत के मुस्तफापुर सोतीपार में आयोजित पांच दिवसीय शत चंडी यज्ञ सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। यह यज्ञ शंकर दास जी महाराज की देख रेख में 18 मार्च से आयोजित की गई थी। शत चंडी यज्ञ के अंतिम दिन दुर्गा सप्तशती पुस्तक में समाहित 13 अध्याय का सौ बार पाठ किया गया। इसके बाद पंडित विजय झा अपने सहयोगियों के साथ यजमान संजय सिंह व पत्नी सरिता देवी से माता रानी को 56 भोग लगवाया। इसके बाद हवन पूर्णाहुति करके कलश विसर्जन किया गया। विसर्जन के बाद शंकर दास जी महाराज ने दानव रक्त बीज व महा शक्तिशाली माता काली की कथा कही । यज्ञ के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार