लखीसराय । जिले की विभिन्न थाना पुलिस द्वारा हाल के महीनों में जब्त की गई देसी विदेशी शराब को शनिवार को नष्ट किया गया। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर लखीसराय, बड़हिया थाना के अलावे बाजार समिति स्थित पुराने पुलिस केंद्र परिसर में जब्त शराब को नष्ट किया गया। लखीसराय थाना में कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय, अधीक्षक उत्पाद शैलेंद्र कुमार एवं लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की निगरानी में लखीसराय थाना द्वारा जब्त दो हजार लीटर से अधिक विदेशी शराब को जेसीबी से नष्ट किया गया। मालखाना प्रभारी एसआइ चमनलाल पिगुआ की देखरेख में चौकीदारों ने करीब 350 कार्टन विदेशी शराब को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे जेसीबी से पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया। पिपरिया थानाध्यक्ष राजकुमार साह ने भी अपने थाना की देसी शराब को नष्ट करवाया। इससे पहले बड़हिया थाना में थानाध्यक्ष डीके पांडेय की निगरानी में हाल के महीनों में जब्त देसी और विदेशी शराब को थाना परिसर में ही नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक और कार्यपालक दंडाधिकारी की निगरानी में बाजार समिति स्थित मैदान में भी शराब को नष्ट किया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के कजरा, कबैया, लखीसराय, चानन ,सूर्यगढ़ा, वीरुपुर, मेदनी चौकी, पिपरिया, किऊल, हलसी, रामगढ़ चौक, पीरी बाजार, तेतरहट आदि थानों में शराब को नष्ट किया गया। नया बाजार में पान दुकान से 39 बोतल विदेशी शराब बरामद
संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार में श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के पुराने भवन के सामने गुड्डू साव की पान दुकान से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की 39 बोतल विदेशी शराब शनिवार को बरामद की है। हालांकि पान दुकानदार गुड्डू साव भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुड्डू साव अपनी पान दुकान में ही एक तहखाना बना रखा था जिसमें शराब छिपाकर रखता था। पुलिस ने उसकी दुकान से ट्रॉली बैग, स्कूल बैग और कार्टन में रखी शराब की बोतलें बरामद की। जानकारी हो कि गुड्डू साव लंबे समय से पान दुकान की आड़ में शराब की दुकान खोल रखी थी। शहर के नया बाजार दालपट्टी एरिया में सुरा शौकीनों को वह शराब उपलब्ध कराता था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप