लखीसराय। किऊल थाना क्षेत्र के मोहनकुंडी गांव में गुरुवार को सास से झगड़कर सनोज साव की पत्नी बबली देवी (25) ने विषपान कर ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद स्वजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर बबली देवी का सास से झगड़ा हुआ। इसके बाद बबली देवी ने मोबाइल से अपने माता-पिता को सूचना देकर बुला ली। माता-पिता के सामने भी बबली देवी एवं उसकी सास के बीच झगड़ा होने लगा। इसी बात को लेकर गुस्से में आकर बबली देवी ने घर में रखे कीटनाशी दवा पी ली। सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे खतरा से बाहर बताया है।
प्रेमडीहा से एक शराबी गिरफ्तार, दो फरार
लखीसराय। हलसी थाना पुलिस ने बुधवार की रात में थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव से शराब की नशे में अनिल चौधरी पिता डोमन चौधरी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात में प्रेमडीहा गांव से सूचना मिली कि डोमन चौधरी के घर पर कुछ लोग शराब पी रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर भेजा तो वहां पर शराब पी रहे दो व्यक्ति भाग गया लेकिन एक व्यक्ति अनिल चौधरी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अनिल को शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सहायक पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा राम के लिखित आवेदन पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप