खगड़िया । परबत्ता सीएचसी में शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। प्रधानमंत्री मातृत्व प्रसव सुरक्षा योजना के तहत जांच की गई। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन मनोरंजन पंडित, गौतम कुमार ने खून जांच व वजन जांच की। शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ. पटवर्धन झा, डॉ. हरिनंदन शर्मा, डॉ. निरंजन कुमार आदि मौजूद थे। 204 महिलाओं की जांच की गई। महिलाओं को पोषण संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर कुमारी अंजना, ममता कुमारी, प्रभा कुमारी, मीना कुमारी आदि सहयोग कर रही थी। कारी मु. सरफराज फिर बने जमीयत उलेमा ए हिद के जिला महासचिव
बिना स्थल निरीक्षण नाला निर्माण का प्राक्कलन किया गया तैयार : सीपीआइ यह भी पढ़ें
खगड़िया: खलीफाबाग मस्जिद खगड़िया में जमीयत उलेमा ए हिद की बैठक हुई। बैठक की शुरूआत कारी अशफाक आलम रहमानी ने कुरान मजीद की तिलावत से की। बैठक में जिला महासचिव कारी मु. सरफराज आलम ने जमीयत उलमा ए हिद खगड़िया की धार्मिक एवं सामाजिक सेवा पर एक पुस्तक की शक्ल में सेक्रेटरी रिपोर्ट भी पेश की। बैठक की
अध्यक्षता अल्हाज सैयद खालीद नजमी ने की। पर्यवेक्षक के रूप में जमीयत उलेमा ए हिद, बिहार के प्रदेश महासचिव हजरत मौलाना मु. नाजिम कासमी मौजूद थे। उन्होंने बैठक के उद्देश्य का बयान करते हुए जमीयत उलेमा ए हिद के चुनाव को सर्वसम्मति से संपन्न कराया।
उसके बाद प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा फिर से अल्हाज सैयद खालीद नजमी को अगले तीन साल के लिए जिला अध्यक्ष चुना गया। जबकि हाजी प्रो. मु. मोहिउद्दीन और मास्टर अब्दुल गनी जिला उपाध्यक्ष चुने गए। जिला महासचिव के पद पर कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने दोबारा कारी मु. सरफराज आलम को चुना। संयुक्त सचिव मु. अमजद नजीर एवं मुफ्ती मु. रहमतुल्लाह कासमी बनाए गए। कोषाध्यक्ष मौलाना मु. मुमताज आलम कासमी चुने गए। जमीयत उलमा ए हिद के प्रदेश महासचिव मौलाना मु. नाजिम साहब कासमी की दुआ के बाद बैठक संपन्न हुई।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप