-छापेमारी दल, विशेष अनुसंधान दल व विचारण शाखा में होंगे विभक्त
जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। शराबंदी कानून को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए जिले में शराब निरोधी दस्ते (एंटी लिक्वर टास्क फोर्स) का गठन किया गया है। एसपी सत्यवीर सिंह ने इस इस दस्ते में जिले के 38 पुलिस अधिकारियों को शामिल किया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित की गई टीम में डीएसपी से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और उसके नीचे के पदाधिकारी को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार इस टास्क फोर्स टीम को तीन भागों में बांटा गया है। पहला आसूचना संकलन सह छापेमारी दल शाखा जो 16 सदस्यीय होगी। इसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी करेंगे। इस दल का कार्य शराब भंडारण, बेचने वाले धंधेबाजों और होम डिलेवरी करने वाले को चिन्हित कर गिरफ्तार करना शामिल रहेगा। यह दल चलंत चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच करना इसके अधिकार क्षेत्र में शामिल है। रेल पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम के साथ रेल में यह दल छापेमारी कर सकता है। दूसरा विशेष अनुसंधान दल 10 सदस्यी है। जिसका नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी को दिया गया है। इसके अलावा एक इंस्पेक्टर, पांच सब इंस्पेक्टर, दो एएसआइ व स्थानीय थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है। इस टीम को छापेमारी दल के साथ समन्वय स्थापित कर एसपी के निर्देश पर कांडों का त्वरित अनुसंधान कर दोषी को सजा दिलाना है। तीसरा दल विचारण शाखा के रुप में गठित किया गया है, जो कुल आठ सदस्यीय है। जिसका नेतृत्व का अधिकार पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को दिया गया है। इसके अलावा टीम में एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआइ व चार सिपाही को शामिल किया गया है। इस टीम का कार्य कांडों के अनुसंधानकर्ता व
विशेष अभियोजन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अनुसंधान की गुणवत्ता को बनाए रखना होगा।
आसूचना संकलन- सह- छापेमारी दल शाखा
1. इंस्पेक्टर- श्रीकांत राम
2.सब इंस्पेक्टर- अविनाश कुमार, अरविद कुमार शर्मा
3. एएसआई- अरविद कुमार, मृत्युंजय सिंह के अलावा दो हवलदार और 9 सिपाही विशेष अनुसंधान दल
1. डीएसपी- बूंदी मांझी, पुलिस मुख्यालय-एक
2. इंस्पेक्टर- श्रीकांत राम
3. सब इंस्पेक्टर- विश्वनाथ प्रसाद, विपिन बिहारी, सूर्यभूषण प्रसाद, मनोज कुमार,दीपक साह
4. एएसआइ- अशोक कुमार, सुनील कुमार, शंभु कुमार
विचारण शाखा
1. इंस्पेक्टर- ब्रहम्देव पंडित
2. सब इंस्पेक्टर- उपेंद्र कुमार सिंह
3. एएसआइ- शमसाद अहमद, जहांगीर अंसारी समेत चार सिपाही
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस