7 दिसंबर को भी सासाराम में बरामद हुआ था भारी मात्रा में गांजा।
जागरण संवाददाता,सासाराम:रोहतास। आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा बिहटा- पटना में साढ़े क्विटल गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों से रोहतास पुलिस भी पूछताछ करेगी।
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने ओड़िसा से सासाराम लाए जा रहे गांजा के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र चौबेया गांव निवासी राहुल कुमार सिंह, कोचस थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव निवासी शमशाद राईन व बिक्रमगंज के धनगाई निवासी राजू सिंह को गिरफ्तार किया था। रोहतास जिला की पुलिस अब तीनों गिरफ्तार गांजा तस्करों से पूछताछ कर गत सात दिसंबर को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम से लाए जा रहे गांजे के साथ गिरफ्तार तस्करों के साथ कोई नेटवर्क तो नहीं है इसकी जांच करेंगी। एएसपी अरविद प्रताप सिंह ने स्वीकार किया की पुलिस हर विदु पर जांच कर रही है। बताते चले कि गत सात दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अदमापुर से भारी मात्रा में बरामद गांजे की खेप बरामद की गई थी। यह गांजा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में लोड की गई थी। इसका खुलासा गिरफ्तार ट्रक खलासी निरंजन कुमार ने की थी। गिरफ्तार खलासी निरंजन कुमार कैमूर जिले के सलथुआ गांव का रहने वाला है। 852.96 किलो गांजा बरामदगी मामले में पुलिस ने कैमूर जिले के सलथुआ गांव निवासी स्वर्गीय राम इकबाल सिंह के पुत्र दिनेश कुमार सिंह, अदमापुर निवासी मेला बिद, सासाराम निवासी मनोज साह, ट्रक मालिक भोजपुर जिला मठिया निवासी महादेव गिरी के पुत्र विनोद कुमार गिरी, ट्रक चालक ओमप्रकाश सिंह व खलासी निरंजन कुमार सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद कर मुफस्सिल थाना जांच पड़ताल कर रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस