सुशासन की सरकार में नहीं बचेंगे अपराधी, प्रशासन को बधाई

बेतिया। नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा से 20 लाख रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में अपराधी के पकड़े जाने के बाद पुलिस पदाधिकारियों को बधाई दी है। विधायक ने बताया कि बेतिया एसपी, नरकटियागंज एसडीपीओ समेत टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने साइबर क्राइम की इस बड़ी घटना का ना केवल पटाक्षेप किया बल्कि अपराधी को भी सलाखों तक पहुंचा दिया है। विधायक ने बताया कि नीतीश कुमार की सरकार में अब अपराधी नहीं बचेंगे। एनडीए की सरकार ने अपराध के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता सुशील मोदी समेत एनडीए के शीर्ष नेताओं को बधाई देती हूं। उन्होंने बताया कि मुझे किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। फिर भी मुझसे रंगदारी मांग कर परेशान किया गया। ऐसे अपराधियों को सजा मिलनी ही चाहिए। बता दें कि मामले में पुलिस ने पहले बलथर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस उसका मोबाइल एवं सिम जब्त करते हुए जांच शुरू की। गहन पूछताछ शुरू हुई और इस मामले में पुलिस को लगा कि इस रंगदारी मामले में शातिर अपराधी अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है। युवक के पिता ने भी बताया था कि उसका बेटा विदेश में रहकर फिटर का काम करता है। लॉक डाउन में वह अपने घर आया था। गुरुवार को उसका दुबई का फ्लाईट था। इसी बीच मामले में पुलिस उसको घर से उठाकर ले गई। उसने यह भी बताया कि उसका एवं उसके परिवार का रश्मि वर्मा से कोई लेना-देना नहीं है। रश्मि वर्मा को वह एवं उसका पुत्र मुन्ना यादव जानता तक नहीं है। उसने पुलिस को बताया कि किसी ने उसके पुत्र को फंसाने की साजिश रची है। पुलिस ने बाउंड बनवाकर मुक्त कर दिया। साथ हीं घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल जारी रखा और आखिरकार शातिर अपराधी पकड़ लिया गया।


---------------------------
क्या है पूरा मामला
नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा से सात नवंबर की सुबह 11: 30 बजे बदमाशों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी की थी। मोबाइल नंबर 6299381643 से फोन आया था। आरोपित ने गाली- गलौज की और 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। जान से मारने की धमकी भी दी थी। बता दें कि इस पूर्व 22 नवंबर को भी विधायक से मोबाइल पर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। मामले में पुलिस ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी मुन्ना खां को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार