रोहतास। काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर के सामीप हुई चिल्हा निवासी पूर्व सैनिक राधा मोहन सिंह की हत्या का तार बिक्रमगंज से जुड़ने के बाद अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। मंगलवार को पुलिस ने बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से हत्याकांड में संदिग्ध चार लोगों को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को इस मामले में कई जानकारी भी हासिल हुई है तथा जल्द ही इस घटना का उद्भेदन करने का दावा कर रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइकों में से एक अपाची बाइक घटनास्थल के पास मिली है, वह बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना गांव की है। उक्त बाइक की चोरी की प्राथमिकी घटना के दिन रविवार को देर शाम करीब सात बजे बिक्रमगंज थाना में दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने उक्त बाइक के चोरी होने की प्राथमिकी बिक्रमगंज थाना में दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से मिली बाइक को चोरी होने की प्राथमिकी छह दिसंबर की शाम सात बजे दर्ज हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बाइक मालिक ने आरा रोड से बाइक चोरी होने का मामला दर्ज कराया है। पूर्व सैनिक की सड़क लुटेरों द्वारा चाकू घोंप हत्या किए जाने व उनके पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में एसपी सत्यवीर सिंह ने स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया है। इस मामले में पुलिस बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। प्रभारी एसडीपीओ बूंदी मांझी ने बताया कि पुलिस इस घटना के उद्भेदन के लिए प्रयासरत है और इस मामले में कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस पूरे मामले की जल्द ही पर्दाफाश करेगी। बता दें कि जोरावरपुर के पास पूर्व सैनिक राधामोहन सिंह की हत्या और उसके पुत्र राजकुमार उर्फ बंटी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस