रोहतास में कोरोना से एक और की मौत, चार मिले नए मरीज

जागरण संवाददाता, सासाराम : ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में कोरोना का प्रसार पर जहां कुछ कमी आई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से एक और संक्रमित की मौत हो गई । चार नए मरीज मिले। जबकि पांच स्वस्थ होकर घर लौटे। अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 44 हो गई है। वहीं यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या 75 हो गई है, जिसमें से छह को सदर अस्पताल तथा अन्य को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उन्हें सावधानी व सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पर पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रख रही है। संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के बावजूद जिला प्रशासन अभी तक नए सिरे से कंटेमेंट जोन का निर्धारण नहीं कर सका है। अधिकारी आंकलन करने में जुटे हैं कि किस क्षेत्र में कितना मरीज सक्रिय हैं।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक और संक्रमित की मौत होने के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 44 हो गई। वहीं 24 घंटे में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं जबकि पांच स्वस्थ होकर अपने लौटे गए हैं। संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 6580 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 6461 पर पहुंच गया है। अबतक 372868 सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया जा चुका है, जिसमें से 370166 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। 2091 सैंपल का रिपोर्ट आना बाकी है। दो दिसंबर को 3037 सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया गया था। कोरोना मीटर :
नए मामले (गुरुवार) : 04
एक दिन पहले मिले मरीज :13
स्वस्थ हुए मरीज : 05
एक दिन पूर्व स्वस्थ मरीज : 04
अबतक कुल मृतकों की संख्या : 44
24 घंटे में मरे मरीज : 01
सक्रिय मरीजों की संख्या : 75
कंटेनमेंट जोन : 00
हॉट स्पॉट : 00
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार