जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। कोरोना की वजह से स्थगित शादी विवाह का दौर शुरू हो गया है। पिछले 10 महीनों से रुकी हुई शादियां अब रफ्तार पकड़ चुकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर शादी विवाह पर लगाए गए प्रतिबंध में थोड़ी छूट मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली हैं। संक्रमण को देखते हुए शादी विवाह में शामिल होने वाले लोग बचाव को लेकर फिजिकल डिस्टेंसिग तथा मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह सरकार की ओर से दी गई है ताकि सुखमय जीवन बीत सके। कारण कि शादी विवाह में सबसे सुंदर दिखने की चाहत हर किसी में होती है, खासकर महिलाओं एवं लड़कियों में ज्यादा होती है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए महिलाएं मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिग को सही मान उसका पालन भी कर रही हैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करने में आधी आबादी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। वे खुद हर निर्देश व सलाह को अपनाकर बगल वालों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रही हैं। तभी तो शहर के एक निजी बैंक में कार्य रही अन्नी प्रसाद कहती है कि शादी-विवाह ही एक ऐसा मौका होता है, जब लोग अधिक से अधिक सुंदर दिखने की कोशिश करते हैं। परंतु कोरोना की वजह से शादी विवाह में भी मास्क का प्रयोग करना पड़ रहा है। हालांकि मास्क उपयोग को सुखमय जीवन का आधार बताते हुए कहा जान है तो जहां है।छात्रा कशिश सिंह कहती हैं कि कोरोना संक्रमण से बचना भी जरूरी है और शादी समारोह का आनंद लेना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें खुद को बचाते हुए शादी या अन्य समारोह में हिस्सा लेना चाहिए। इस दौरान मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।छात्रा सुमन चौरसिया कहती है कि दोस्तों और रिश्तेदारों की शादी को लेकर इंतजार रहता है। परंतु इस बार कोरोना संक्रमण ने सारी ख्वाहिशों पर ग्रहण लगा दिया। जब भी वह बिना मास्क पहने कहीं जाती है, तो घर के लोग मास्क पहनकर किसी भी समारोह में जाने के लिए कहते हैं। सगे संबंधियों की शादी समारोह में भी शामिल होना जरूरी तो है ही, उससे अधिक जरूरी मास्क का उपयोग है। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि शादियों में कोविड के अनुरूप आचरण का पालन कर शिरकत करें। क्योंकि जरा सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है. मास्क का प्रयोग, हाथों की साफ-सफाई और शारीरिक दूरी का पालन कर ही शादी का आनंद उठाएं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस