बेगूसराय। सोमवार की रात मारपीट में घायल लाखो सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या छह निवासी स्व. कैलाश चौधरी के 48 वर्षीय पुत्र संजय चौधरी की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित स्वजनों ने मंगलवार की अल सुबह एनएच 31 जाम कर दिया और हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। एनएच 31 जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लाखो ओपीध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने मृतक के स्वजनों को समझाकर जाम खत्म कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बीते 18 नवंबर को लाखो पंचायत के वार्ड संख्या छह में नारियल व्यवसाय को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे। दोनों पक्ष के लोगों ने मामला दर्ज कराने के लिए लाखो ओपी पुलिस को आवेदन भी दिया था। उस समय थानाध्यक्ष ने दोनों ओर के घायल व्यक्ति को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। बाद में प्रबुद्ध लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। मृतक के भाई अंजय चौधरी ने बताया कि 18 नवंबर को स्व. हरेराम चौधरी के पुत्र दीपक कुमार व धीरज कुमार ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि दीपक और धीरज नारियल व्यवसाय करने के बदले में रंगदारी टैक्स की मांग रहे थे। विरोध करने पर संजय चौधरी समेत स्वजनों के साथ मारपीट हुई थी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि पीड़ित के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस