बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर में पिछले आठ नवंबर को हुई गोलीबारी के मामले के फरार अभियुक्त को जहां पुलिस पकड़ने में असफल रही वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित युवक पर पुन: जानलेवा हमला हो गया है। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी आलोक तिवारी का अपने ही गांव के रविशंकर तिवारी के साथ कोई पुराना विवाद था। इसी मामले को लेकर रविशंकर ने अपने भाई के साथ मिलकर आलोक तिवारी पर गोली चला दी।
उस वक्त आलोक का एक दोस्त सुमन उपाध्याय उसके साथ आटा मिल पर जा रहा था। संयोग से गोली किसी को नहीं लगी। मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी लेकिन, अभियुक्त अब तक पकड़ से बाहर है। इसी बीच सुमन उपाध्याय नामक युवक पर शनिवार को बक्सर से लौटते समय सिकरौल के समीप नामजद अभियुक्तों रौशन कुमार चौधरी तथा शिव शंकर चौधरी ने हमला कर दिया। इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका।
सभी 12 पूर्णिमा तिथि में दिव्य संतों का हुआ अवतरण यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस