देसरी चौक पर लूट व मुस्तफापुर में चोरी की घटना में पुलिस का हाथ खाली

समस्तीपुर । विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी चौक स्थित सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर धावा बोल बदमाशों द्वारा पिस्तौल के बल पर करीब 5 लाख रुपये के जेवरात आदि लूट लिए जाने और मुस्तफापुर स्थित एक दुकान और घर से करीब 22 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी करने के मामले में मंगलवार को भी पुलिस का हाथ खाली रहा। हालांकि पुलिस द्वारा घटना को लेकर सुराग लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले की गंभीरता को लेकर सीमावर्ती थाना क्षेत्र की पुलिस भी सक्रिय दिख रही है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना में प्रत्युक्त बाइक की तलाश वाहन जांच के क्रम में जारी है। लूट के इस मामले को लेकर हसनपुर, चेरिया बरियारपुर और खोदावंदपुर समेत बेगूसराय के एक गिरोह से जुड़े बदमाशों की करतूत होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ बदमाशों की तस्वीर सर्राफा व्यवसायी को पुलिस द्वारा दिखाई गई है। ताकि अपराधियों की पहचान सुगमता पूर्वक की जा सके। वहीं दूसरी तरफ मुस्तफापुर में 22 लाख रुपये से अधिक की चोरी के मामले में भी एक संदिग्ध की सीडीआर खंगाले जाने की प्रक्रिया जा रही है। इस बीच स्थानीय माकपा विधायक अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन और रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर को फोन कर दोनों ही घटना में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर सचेत रहने का अनुरोध किया है। इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती ने बताया कि दोनों ही मामले में पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त कराई गई है। इसमें प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस दोनों ही मामले में गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय है और जगह-जगह छापेमारी कर रही है। देसरी में सर्राफा व्यवसायी की दुकान में घुसकर पिस्तौल के बल पर लूट मामले के गिरोह को चिन्हित कर उसके ठिकानों की तलाश शुरू कर दी गई है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार