जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। जिले में मंगलवार को 14 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जबकि आठ नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें से एक को सदर अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। बाकी अन्य संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रख सावधानी व सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों पर पर भी स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रख रहा है। हालांकि जिले में कोरोना के 99 फीसद मरीज स्वस्थ हो गए हैं। नए संक्रमितों की संख्या भी स्वस्थ होने वालों की तुलना में कम मिल रही है। कोरोना का मौजूदा आंकड़ा देख जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग फिलहाल राहत की सांस ली है। परंतु ठंड की मौसम व दिल्ली समेत अन्य राज्यों में संक्रमितों की संख्या में अचानक तेजी आने के बाद सावधान रहने की हिदायत अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है, ताकि यहां पर फिर से कोरोना का संक्रमण का प्रसार न हो।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6503 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 6419 पर पहुंच गया है। सक्रिय 42 संक्रमितों में से एक को सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है जबकि 41 कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल, पीएचसी के अलावा विभिन्न स्थानों पर कैंप लगा अबतक 346617 सैंपल संग्रहित किया गया है, जिसमें से 344695 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। जबकि 1581 रिपोर्ट आने को बाकी है। 23 नवंबर को 2712 जांच के लिए संग्रहित किया गया। कोरोना मीटर :
नए मामले (मंगलवार) : 08
एक दिन पहले मिले मरीज : 01
स्वस्थ हुए मरीज : 14
एक दिन पूर्व स्वस्थ मरीज : 13
अबतक कुल मृतकों की संख्या : 42
सक्रिय मरीजों की संख्या : 42
कंटेनमेंट जोन : 08
हॉट स्पॉट : 00
रिकवरी रेट : 98.61 फीसद
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस