रोहतास। मिशन गुणवत्ता को लेकर 23 नवंबर को ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें साइंस कॉलेज पटना के पूर्व प्राचार्य प्रो. केसी सिंहा शाम पांच बजे से प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा कॉलेज ऑफ कॉमर्स तथा आर्ट्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो.तपन कुमार शांडिल्य के द्वारा भी द्वारा छात्रो को प्रेरित किया जाएगा। प्रशिक्षण मिशन गुणवत्ता शिक्षा समिति रोहतास के माध्यम से दिया जाएगा। इसे ले डीईओ संजीव कुमार ने शिक्षकों व बच्चों को वेबिनार में भाग लेने के लिए पत्र जारी किया है। गणित में अभिरुचि रखने वाले वाले जिले के शिक्षक एवं कक्षा छह से 12 वीं तक के छात्र- छात्रा भाग लेंगे। सोसाइटी के माध्यम से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाता है।
डीईओ ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलम्पियाड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए 18 दिसम्बर 2020 तक जमा किया जाएगा। आनलाइन प्रशिक्षण कक्षा 6 से 9 एवं कक्षा 10 से 12 के लिए अलग- अलग दिया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों एवं शिक्षकों में छिपी हुई प्रतिभा को खोजकर गणितीय अभिरुचि एवं रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा मे प्रयास करना है। टैलेंट सर्च कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अरुण दयाल ने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण मे भाग लेने के लिए जूम आइडी 6724522508 एवं पासवर्ड ओएसडबलूयूसिक्सएफ पर होना अनिवार्य होगा। ओलम्पियाड में ऑनलाइन फॉर्म डबलूडबलूडबलू डाट बीएसएमबिहार डॉट ओआरजी पर किया जा सकता है एवं ऑफलाइन आवेदन मैथेमेटिकल सोसायटी कालेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के संयोजक सह संयुक्त सचिव डा विजय कुमार के ईमेल बीएमएमएसहेल्प लाइन डेस्क एट द रेट जीमेल डॉट काम पर भेजा जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस