समस्तीपुर । खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थुद्वार गांव से 14 नवंबर को अपहृत युवक का शव बूढ़ी गंडक के पटपारा घाट पर लोगों ने उपलाते हुए देखा। नदी में शव मिलने की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। जिसकी पहचान नत्थुद्वार गांव निवासी पुण्यदेव पासवान के पुत्र केशव कुमार के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान नत्थुद्वार गांव निवासी पुण्यदेव पासवान के पुत्र केशव के रूप में की गई है। मृतक के पिता ने पुत्र के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।संदेह के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इससे पूर्व पुलिस युवक की बरामदगी के लिए सक्रिय रूप से जुटी थी। इधर, शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया था। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थास्नीय मुखिया मो.महबूब आलम, रामनरेश महतो, ब्रजेश कुमार राय आदि लोग पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाइक छोड़ कर भागे बदमाश
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा कॉलोनी के समीप मंगलवार की रात करीब 10 तेज रफ्तार में जा रहे एक बाइक सवार को ग्रामीणों ने शंका के आधार पर खदेड़ा। ग्रामीणों के खदेड़ने पर बाइक सवार कॉलोनी के नजदीक बाइक को गिराकर चाबी निकालते हुए रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। लावारिस अवस्था में काले लाल रंग की पल्सर बाइक जिसका निबंधन संख्या बीआर 33 एबी 1661 बताई गई है, उसे ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेते हुए थाना को सूचना दी। मोहम्मद शादाब, पंचायत समिति सदस्य महेंद्र पासवान ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की हो सकती है। संभव है, बाइक छीनकर या चोरी कर भाग रहा हो। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस