रोहतास। जिले में कोरोना संक्रमण की घटती संख्या व ठीक होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अबतक जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 98.40 फीसद हो गई है। बुधवार को कोरोना के जहां पांच नए मरीज मिले, वहीं आठ संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे। नए संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। अब जिले भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6472 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 6369 पर पहुंच गया है। सक्रिय 61 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे के दौरान कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं जबकि आठ स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। सक्रिय 61 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अबतक 331680 सैंपल संग्रहित किया गया है, जिसमें से 330112 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। जबकि 1018 रिपोर्ट आने को बाकी है। 17 नवंबर को 2913 जांच के लिए संग्रहित किया गया।
------------------------
कोरोना जांच के लिए विद्यालय में विशेष कैंप का आयोजन
संवाद सूत्र, नासरीगंज : प्रखंड के बसंत प्लस टू उच्च विद्यालय इटिम्हा-कर्मा में बुधवार को पीएचसी द्वारा कोरोना जांच के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 210 छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच की गई, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। बीएचएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में कोरोना का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। यह राहत की बात है, लेकिन जब तक इसकी वैक्सीन नहीं आ जाती, सतर्कता बरतनी होगी। बीएचएम ने बताया कि विद्यालय में आरटीपीसीआर द्वारा 110 छात्रों व रैपिड एंटिजन किट द्वारा 100 छात्रों की जांच की गई।
मौके पर एचएम नेसार अहमद, सवरु प्रजापति, उषा कुमारी, राजेश कुमार, अरविद कुमार, उमेश पाल, कमलेश मणिराज, वीरबहादुर सुमन, राकेश सिंह, मेडिकल टीम में शामिल सरस्वती कुमारी, संगीता कुमारी, रजनी सिंहा, राकेश कुमार, उर्मिला कुमारी, बसंत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस