बक्सर : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। महापर्व छठ के अवसर पर भारी संख्या में छठव्रती, उनके परिजन एवं श्रद्धालुगण नदी एवं तालाब के घाटों पर पहुंचते हैं। संक्रमण के दुष्प्रभाव को देखते हुए छठ व्रतियों से घरों में ही छठ पर्व मनाने की सलाह उनके सुरक्षित रहने को लेकर दी जा रही है। डीएम ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करना आवश्यक होगा। घाटों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपायों की जानकारी को फ्लैक्स के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती निकाय एवं नगर परिषद क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जाएगा। छठ घाटों पर थूकना, आतिशबाजी करना एवं छठ घाट के आस-पास खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाना पूर्णत: वर्जित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी सामुदायिक भोज, प्रसाद या भोग का वितरण नहीं किया जाएगा। मौके पर अपर समाहत्र्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, नगर परिषद अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर-डुमरांव, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण तथा वीडियो कांफ्रेसिग से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाप्रभारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। 10 वर्ष से कम और 60 से अधिक के व्यक्ति न जाएं घाट पर छठ पूजा के अवसर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा बुखार से ग्रसित एवं अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। घाट पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। छठ पर्व के अवसर पर किसी प्रकार का मेला, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। आयोजकों को पर्याप्त मात्रा में रखनी होगी सैनिटाइजर की व्यवस्था छठ पूजा के आयोजकों को भी पर्याप्त संख्या में सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने की सलाह दी गई है। इस दौरान जिला शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सबों ने व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न माध्यमों से घर-घर तक सुरक्षित छठ घरों में मनाने की बात पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस