बक्सर: कोरोना काल बाद एक बार फिर आगे की तरफ बढ़ रहे बाजार में वाहन बाजार भी अब ते•ा ऱफ्तार पकड़ चुका है। वाहनों की बुकिग और बिक्री में भी खासा इजाफा हुआ है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि बाजार को फिर से खड़ा करने में वाहन बाजार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। होंडा बाइक के अधिकृत विक्रेता पाहवा होंडा के प्रोपराइटर राजा पाहवा ने बताया कि कोरोना काल के बाद लगातार वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है।
त्यौहारी ऑफर में ग्राहकों के लिए पंद्रह सौ रुपये का कैशबैक तथा बेहद न्यूनतम ईएमआई में वाहनों को ले जाने का मौका प्रदान किया जा रहा है। स्कूटी एवं बाइक की सेल तथा बुकिग में इजाफा हुआ है। बजाज ऑटो दो पहिया वाहन के अधिकृत विक्रेता कैलाश बजाज के प्रोपराइटर अमित सिंह ने बताया कि कैलाश ऑटो के द्वारा 9 नवंबर से 12 नवंबर तक डिजिटल लोन मेले की शुरुआत को गयी है। इस लोन मेले में सभी वाहनों की खरीद तथा बुकिग पर आकर्षक छूट दी जा रही है। धनतेरस के मौके पर पल्सर बाइक की खरीद या बुकिग पर 3 ह•ार तक तथा प्लेटिना की खरीद पर 28 सौ रुपये तक छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पल्सर 150 सीसी बाइक पर स्पेशल स्कीम है। सिकरौल मोड़ के पास सावन ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर विजेंद्र कुमार ने बताया कि उनके यहां त्यौहार को लेकर महालोन एवं एक्सचेंज मेला चलाया जा रहा है। जिसमें 125 सीसी की बाइक पर 3 ह•ार रुपये तक की छूट एवं प्लैटिना 110 सीसी पर 28 सौ तक की छूट दी जा रही है।
जनता ने दिखाया दम, जिले में राजग बे-दम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस