बक्सर : नया भोजपुर गांव स्थित लोहार टोली चौक पर पिछले दिनों टेंपो चालक की हुई बेरहमी के साथ पिटाई तथा इस कारण हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने चौक पर सीसी कैमरा लगवाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौक पर पिछले दो माह में छोटे-मोटे विवाद की आधा दर्जन घटनाएं हुई है। इन सभी घटनाओं ने सांप्रदायिक रूप धारण किया है या फिर कर सकता है। हर बार दूसरे पक्ष द्वारा झूठ बोलकर पहले पक्ष को गलत साबित करने का प्रयास किया जाता है।
टेंपो चालक की कोई बेरहमी के साथ पिटाई तथा इस मामले में दोनों तरफ से दर्ज कराए गए एफआइआर दूसरे पक्ष के झूठ का सबसे बड़ा प्रमाण है। जबकि प्रशासन भी हर बात में सबूत की मांग करता है। दूसरे पक्ष की मंशा पर सवाल उठाते हुए प्रथम पक्ष के लोगों ने निर्णय लिया कि बार-बार इस चौक पर किसी न किसी बहाने विवाद हो रहा है। अगर चौक पर सीसी कैमरा लगा दिया जाए तो संभव है कि बहुत से विवाद कैमरा की वजह से ना हो। और अगर विवाद हुआ भी तो प्रशासन को आसानी से सबूत उपलब्ध कराकर स्वयं को निर्दोष साबित किया जा सकता है। चौक के दुकानदार प्रदीप वर्मा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा लगाने में दूसरे पक्ष के लोगों से भी सहयोग की अपील की गई थी। लेकिन दूसरे पक्ष ने सहयोग से इनकार कर दिया। तब एक पक्ष के लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि राम बचन सिंह यादव के साथ बैठक कर सीसी कैमरा लगाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया और इस खर्च को भी चंदा लगाकर वहन किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि बचन सिंह यादव, प्रदीप कुमार वर्मा, जग नारायण शर्मा, द्वारिका शर्मा, प्रदीप कलवार, मनोज शर्मा, करिया वर्मा, मार्कंडेय पांडेय, अनिल गुप्ता, उमा हलवाई, अरविद गुप्ता, टुन्नू सिंह, विपिन जायसवाल, दिनेश शर्मा एवं मनोज वर्मा के अलावा वार्ड पार्षद ललन पासवान व अन्य उपस्थित थे।
149 वीं जयंती पर याद किए गये डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस