बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मतगणना के लिए निर्धारित 10 तारीख को जिले के तीनों मतगणना केंद्रों पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बेगूसराय, मटिहानी, चेरिया बरियारपुर, साहेबपुर कमाल तथा बखरी विधानसभा का मतगणना केंद्र शहर के बाजार समिति में बनाया गया है। वहीं बछवाड़ा विधानसभा के लिए बरौनी के एपीएसएम कॉलेज एवं तेघरा के लिए आरकेसी स्कूल पर मतगणना केंद्र बनाया गया है। बाजार समिति में मतगणना के लिए अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग हॉल में व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14-14 काउंटर लगाए गए हैं। सभी हॉल में पंखे एवं लाइट की बेहतर व्यवस्था है। मतगणना केंद्र के अंदर एवं बाहर चप्पे-चप्पे पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं।
बेगूसराय में भारी उपद्रव के बाद मंझौल में शांति व्यवस्था बहाल यह भी पढ़ें
मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी अरविद कुमार वर्मा ने बताया कि मतगणना केंद्र पर प्रवेश करने के लिए दो गेट बनाए गए हैं। बाजार समिति का मुख्य गेट अधिकारियों के प्रवेश के लिए सुरक्षित किया गया है। जबकि बाजार समिति के उत्तरी दिशा में प्रत्याशी एवं मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश के लिए गेट बनाया गया है। इसी गेट से मीडिया की भी एंट्री दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना अभिकर्ता, प्रत्याशी एवं चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रमाण पत्रधारी मीडिया कर्मी ही मतगणना केंद्र में प्रवेश पा सकते हैं। प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना केंद्र से दूर रहने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सभी हॉल में मतगणना कार्य को सुरक्षित रखने के लिए बैरीकेटिग के साथ-साथ लोहे का जाल लगवाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्र के निरीक्षण के दौरान जहां जहां कमी पाई गई है उसे सोमवार तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल अधिकारी संजीव कुमार चौधरी डीसीएलआर सदर सच्चिदानंद सुमन एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात है सीआइएसएफ के जवान
बाजार समिति स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी सीआइएसफ के जिम्मे है। स्ट्रांग रूम के एरिया में प्रवेश करने से पूर्व जिलाधिकारी को भी पहले रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ती है। हालांकि सभी विधानसभा के लिए नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी प्रत्येक दिन बाजार समिति पहुंच कर अपने-अपने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लेते हैं। सीआइएसएफ के अधिकारियों के बगैर अनुमति के कोई भी उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। प्रत्याशियों के समर्थक भी स्ट्रांग रूम पर लगातार बनाए हुए हैं कड़ी नजर
बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे गए सभी पांच विधानसभा के वोटिग ईवीएम मशीन की सुरक्षा भले ही सीआइएसएफ एवं बिहार पुलिस के जवान कर रहे हैं। बावजूद इसके सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के समर्थक यहां रहकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कर रहे पुलिस एवं पारा मिलिट्री के जवानों पर नजर बनाए हुए हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस