अक्सर हम घर से बाहर जाते हैं, तो चेहरे पर धूल मिटृी लग जाती है। जिससे घर पर आने के बाद हम चेहरा साबून से धोते है, लेकिन वे सही तरह से साफ नहीं हो पाता है, इसलिए हम कुछ ऐसी चीजें बताते है, जिससे चेहरा चमकने लगेगा। आपको बता दें कि चेहरे की धूल मिट्टी तथा तैलीयपन साफ करने के लिए हम साबुन या फैसवॉश का यूज करते हैं।
यह चेहरे की गंदगी तो साफ कर देते हैं लेकिन इससे त्वचा काफी कठोर हो जाती हैं जिससे स्किन पर रेशेज, खिंचाव तथा झुर्रियां आने लगती है। कई बार तो ये चेहरे के ग्लो को भी छीन लेती हैं इसकी जगह पर अगर आप किचन में मौजूद चीजों का यूज करेंगे तो चेहरा साफ भी होगा और चमकदार भी।
ज्यादातर लडकियां चेहरे का मेकअप उतारने के लिए मेकअप रिमूवर का यूज करती हैं। मेकअप रिमूवर की जगह नारियल तेल का यूज कीजिए। इससे आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी दूर होगी तथा कोई साइड इफैक्ट भी नहीं होगा।
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शहद का यूज कीजिए। शहद एक प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट है, जिसे त्वचा हमेशा हाइड्रेट रहती है। इसकाय यूज करने से चेहरे के पोर्स से गंदगी हटती है।
स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए दही का यूज कीजिए। दही लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
नींबू स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक है। इससे चेहरे पर लगाएं और बाद में पानी से धो लीजिए। इससे चेहरे पर चमक आएगी।
ं -
आंखें रहेंगी हमेशा स्वस्थ, कीजिए व्यायाम हर रोज !