घर में हो बरकत: शास्त्रों के अनुसार घर में आने लगे तो ऐसे में उस दरिद्रता को दूर करने के लिए मां लक्ष्मी का उस घर वास होना जरूरी है| उसके लिए घर की महिला मुख्य द्वार है घर की महिला ही वह लक्ष्मी है जो मां लक्ष्मी को आने के लिए प्रेरित कर सके, यदि घर की महिला इन चार बातों पर विशेष ध्यान दें तो मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती है और घर में दरिद्रता जैसी समस्या भी खत्म हो सकती है| फिर आइए जानते हैं क्या वह बातें जिन्हें महिलाओं को हमेशा याद ध्यान रखना चाहिए|
12 राशियों में से केवल 3 राशियों पर मेहरबान है कुबेर महाराज,…
इन तीन रंगों में से चुने कोई एक रंग, आपकी पसंद बताएगी आपके…
जीवन में कभी भी दुखी हो, तो हमेशा याद रखना ये 3 बातें
कैंसर का खतरा भी कम करता है दालचीनी और कड़ी पत्ता का पाउडर
घर की महिला जब भी सुबह उठे तो घर की साफ-सफाई कर स्नान कर खुद को पवित्र करें, इसके बाद ही घर के किचन में प्रवेश करें, बिना नहाए धोए रसोई में प्रवेश करना मां अन्नपूर्णा को निराश करने के बराबर है सफाई करने के बाद झाड़ू को ऐसी जगह पर रखें जहां पर किसी की नजर ना पड़े या झाड़ू को कभी भी खड़ा ना करें, ध्यान रहे झाड़ू को कभी भी जगह पर ना रखें जहां पर उसे ठोकर लगे, यदि घर किसी सदस्य के द्वारा झाड़ू को ठोकर लगती है तो साक्षात मां लक्ष्मी का अपमाने होता हैघर के जिस तिजोरी में आप गहने यहां पैसे रखते हैं