भुवनेश्वर, 7 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा क्राइम ब्रांच एसटीएफ ने बालासोर जिले में लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की 1 किलो ब्राउन शुगर जब्त की है। अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 3 ड्रग कारोबारी (पेडलर्स) को भी गिरफ्तार किया गया है।स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बालासोर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जिले के सहदेवखुंटा इलाके में छापेमारी कर एस.के. जमीर, प्रभात सेठी और जसोबंत बाग को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने अपने बयान में कहा है कि 1.105 किलोग्राम ब्राउन शुगर के अलावा उनके पास से 85,680 रुपए नकद भी जब्त किए गए। एसटीएफ ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटैंस एक्ट, 1985 की धारा 21 (सी) और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि इस साल एसटीएफ अब तक 25 मामलों में 23.273 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर चुकी है और 47 पेडलर्स को गिरफ्तार कर चुकी है।
-आईएएनएस
एसडीजे-एसकेपी