बेगूसराय। मौसम के मिजाज में एकाएक आए बदलाव के कारण ठंड बढ़ गई है। ऐसे मौसम में बच्चे, बुजुर्गों एवं पुराने असाध्य रोगियों की परेशानी में इजाफा होने की पूरी संभावना रहती है। वर्तमान मौसम में मौसमी फ्लू, सर्दी से पीडि़तों की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है। इस मौसम में मच्छर जनित रोगियों की संख्या में भी वृद्धि होती है। इस समय क्षेत्र में डेंगू का भी प्रकोप आमजनों को झेलना पड़ रहा है। बोले जिला एनसीडी पदाधिकारी
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि अभी-अभी बरसात का मौसम समाप्त हुआ है। इस मौसम में जलजमाव के कारण विभिन्न प्रकार के किट जनित मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे मौसम में सर्दी, जुखाम, बुखार, कोल्ड डायरिया, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू आदि रोग की अधिक शिकायत मिलती है। इसलिए आमजनों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इस समय डेंगू का प्रकोप कुछ अधिक ही सुनने को मिल रहा है। सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार शर्मा एवं प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन पांच सात डेंगू व वायरल फ्लू के कई मरीज चिन्हित हो रहे हैं। डेंगू के मरीजों के लिए जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में पारासिटामॉल की दवा उपलब्ध है। अन्य फ्लू व असाध्य रोगियों के लिए भी एंटीवायोटिक एवं अन्य आवश्यक 54 प्रकार की दवा ओपीडी सेवा के लिए उपलब्ध है। वहीं इंडोर में 80 से अधिक प्रकार की दवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध है। फिलहाल डेंगू के गंभीर मरीज के लिए ब्ल्ड से प्लेटलेटस निकालने की सरकारी तौर पर व्यवस्था नहीं है। बरतें आमजन सावधानी
1. मच्छर से बचाव को आसपास में रखें साफ-सफाई का विशेष ध्यान
2. गर्म व विटामिन और प्रोटीन युक्त भोजन का करें प्रयोग
3 रात में सोने वक्त मच्छरदानी का अवश्य करें प्रयोग
4. घर से बाहर पूर्ण बांह वाले कपड़े पहनकर निकलें
5.पुराने रोगी पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े का प्रयोग करें
6 किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें
7.बुखार होने पर अविलंब कोविड एवं अन्य आवश्यक जांच करा लें।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस