हम कहीं से भी लक्ष्य हासिल करते हुए नहीं दिख रहे थे : पोंटिंग

दुबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया है कि मुम्बई इंडियंस के साथ हुए क्वालीफायर-1 मुकाबले में उनकी टीम किसी भी हालत में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई नहीं दिख रही थी।

मुम्बई ने दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और अब दिल्ली को दूसरे क्वालीफायर में खेलना होगा। दूसरा क्वालीफायर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के विजेता और दिल्ली के बीच होगा।
मुम्बई ने पहले खेलते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
पोंटिंग ने इस मैच के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, शुरुआत के ओवरों में हमारा एक्जक्यूशन किसी भी तरह से लक्ष्य का पीछा करने लायक नहीं था। यही हाल गेंदबाजी का भी रहा। पहले ही ओवर में हमने 18 रन दिए और यहीं से हम लय खो बैठे। बीच में हमने वापसी की कोशिश् की लेकिन बाद में हमारा प्लान फिर खराब हो गया। हमारा एक्जक्यूशन मीलों दूर था।
-आईएएनएस
जेएनएस

अन्य समाचार