रोहतास। अगले साल होने वाले नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत शत-फीसद बच्चे इस बार शामिल होंगे। फार्म भरने की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए डीएम पंकज दीक्षित ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शैक्षणिक सत्र पांचवीं में अध्ययनरत शत-फीसद बच्चों का फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया है। जिस आलोक में डीईओ संजीव कुमार ने सभी बीईओ के अलावा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी नामांकित बच्चों का फॉर्म भरवाने का टास्क सौंपा है।
डीईओ ने बताया कि सत्र 2021-2022 में नामांकन के लिए इंट्रेंस एग्जाम फार्म भरवाया जा रहा है। 15 दिसंबर तक फार्म भरने का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष छठी कक्षा में 80 छात्रों का नामांकन किया जाता है, जिसमें 80 प्रतिशत छात्र ग्रामीण इलाकों से और 20 प्रतिशत छात्र शहरी इलाके बच्चे शामिल रहते हैं। प्रखंडो से मिले इंट्रेस फार्म के आधार पर प्रखंडस्तरीय सीट का निर्धारण किया जाता है। इंट्रेंस एग्जाम परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों का जन्म एक मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होना चाहिए। जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट को खोलकर छात्र फॉर्म भर सकते हैं। कहा कि शत-फीसद बच्चों का फार्म नहीं भरवाने वाले प्रधानाध्यापकों व संबंधित प्रखंड के बीईओ को जवाबदेह मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस