बेगूसराय। आगामी दीपावली एवं छठ पर्व में दूसरे प्रदेशों से घर लौटने वाले रेलयात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें आगामी 11 नवंबर को ट्रेन नंबर 07009 अप हैदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन भाया सिकंदराबाद, काजीपेट, मंचेरियल, सिरपुर कागझनगर, बलहारशाह, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, धनबाद, प्रधानकुंडा, चितरंजन, मधुपुर जंक्शन, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। आगामी 15 नवंबर को ट्रेन नंबर 07010 दरभंगा-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन इसी रूट होकर हैदराबाद के लिए रवाना होगी। बरौनी जंक्शन पर अप ट्रेन के आगमन का समय 10 बजकर 40 मिनट एवं प्रस्थान करने का समय 11.10 बजे मिनट है। जबकि डाउन ट्रेन के बरौनी जंक्शन के आगमन का समय 10.20 बजे मिनट एवं प्रस्थान करने का समय 10 बजकर 40 मिनट है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उक्त ट्रेन में दो ब्रेक भान, दो सामान्य बोगी, 13 स्लीपर बोगी, दो वातानुकूलित थ्री टियर बोगी, एक वातानुकूलित टू टियर बोगी तथा एक फर्स्ट कम सेकेंड वातानुकूलित बोगी लगाई गई है।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल यह भी पढ़ें
वहीं आगामी 16 नवंबर को ट्रेन नंबर 07003 अप हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भाया सिकंदराबाद, काजीपेट, मंचेरियल, सिरपुरकगझनगर, बलहार शाह, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, रांची, मूरी, बोकारो स्टिलसिटी, राजबेरा, धनबाद, प्रधानकुंडा, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दरभंगा, कमतौल, सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल पहुंचेगी। आगामी 21 नवंबर को ट्रेन नंबर 07004 डाउन रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन इसी रूट होकर हैदराबाद के लिए रवाना होगी। बरौनी जंक्शन पर अप ट्रेन के आगमन का समय 10 बजकर 40 मिनट एवं प्रस्थान करने का समय 11 बजकर 10 मिनट है। जबकि डाउन ट्रेन के आगमन का समय 09 बजकर 20 मिनट एवं प्रस्थान करने का समय 09 बजकर 40 मिनट है। रेल यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए उक्त ट्रेन में दो ब्रेक भान, दो सामान्य बोगी, 13 स्लीपर बोगी, दो वातानुकूलित थ्री टियर बोगी, एक वातानुकूलित टू टियर बोगी एवं एक कंपोजिट वातानुकूलित बोगी की सुविधा दी गई है, ताकि रेल यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस