हिसक झड़प में अधिवक्ता की पत्नी समेत पांच घायल

आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत चित्रसेनपुर गांव में गुरुवार की शाम घटित मारपीट में एक अधिवक्ता की पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। इसे लेकर पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना के मूल में भूमि विवाद की बात सामने आ रही है। हमले में अधिवक्ता रविन्द्र सिंह की पत्नी रीना देवी, बेटी आंचल कुमारी, शिवप्रसाद यादव व पत्नी आशा देवी तथा दूसरे पक्ष से सुरेन्द्र यादव की पत्नी सुशीला देवी को चोटें आई है। बताया जा रहा कि चित्रसेनपुर गांव में जमीन को लेकर दो गुटों में पहले से वाद-विवाद चला आ रहा है। पूर्व में केस भी हुआ था। इस बीच गुरूवार को आलू के खेत के रास्ते जाने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। इधर,अधिवक्ता रविन्द्र सिंह ने दस की संख्या में आकर घर पर हमला किए जाने का आरोप लगाया है। झड़प को लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार