रोहतास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की हुई गिरफ्तारी के विरोध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला गुरुवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक पर फूंका। वहीं समाजसेवी दशरथ दूबे ने भी गोस्वामी को गिरफ्तारी की निदा करते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की है।
जिला संयोजक अंकित कुमार पांडेय के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका। नगर मंत्री सुरज कुमार सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने बिना किसी ठोस सबूत के व पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर गिरफ्तार की है। पुतला दहन करने वालों में रौशन कुमार पांडेय, कौशल कुमार, अनिकेत, शुभम, संतोष, नीतीश कुमार समेत अन्य शामिल थे। वहीं डेहरी, नौहट्टा, करगहर, काराकाट, नासरीगंज, संझौली, दिनारा, सूर्यपुरा, रोहतास, तिलौथू, कोचस, शिवसागर, चेनारी समेत अन्य प्रखंडों में भी जगह-जगह गिरफ्तारी का विरोध कर सरकार से रिहाई की मांग की गई।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस