बदमाशों ने फायरिग कर फैलाई दहशत, एक को ग्रामीणों ने दबोचा

बेगूसराय। बाइक सवार तीन बदमाशों ने वीरपुर के सुरहा चौक पर गोलीबारी कर दहशत कायम कर दिया। लगातार चार गोलियों की आवाज सुनने के बाद जुटे ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पिस्तौल समेत दबोच लिया, वहीं अंधेरे का फायदा उठा कर एक रिटायर दारोगा पुत्र समेत दो बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा दबोचे गए बदमाश के पास से एक लोडेड पिस्तौल, एक जिदा कारतूस व चार खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान वीरपुर पश्चिम पंचायत के संजय सिंह के पुत्र जीवन गौतम उर्फ फूलो सिंह के रूप में हुई है। पुलिस गोलीबारी के कारणों के संबंध में पूछताछ में लगी है।


इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि भीड़ व अंधेरे का फायदा उठा कर भागने वाले बदमाशों की भी पहचान हो गई है। गोलीबारी में रिटायर दारोगा नवल सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ खोनमा व भोला सिंह के पुत्र ऋतिकेष कुमार उर्फ नंदु के शामिल होने की बात सामने आई है। विधानसभा चुनाव के ठीक बाद गांव के बिगड़ते माहौल को लेकर लोगों ने विधायक अमिता भूषण को घटना की जानकारी दी। जानकारी पर पहुंची विधायक ने वीरपुर सुरहा चौक स्थित ग्रामीण से मुलाकात कर हर हाल में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने अपराधियों के सामूहिक विरोध की बात भी कही। मौके पर मो. खालिद, धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. गीता प्रसाद सिंह, वीरपुर पूर्वी पंचायत की मुखिया श्रुति गुप्ता, कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष राममूर्ति राय, रंजीत पंडित समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुटे रहे।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार